Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती व सहेली की निर्मम हत्या पत्थरों से कुचले सव 

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 3, 2025
प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती व सहेली की निर्मम हत्या पत्थरों से कुचले सव पिथौरागढ़ जिले की सीमा से लगे नेपाल के अछाम में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती व उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी है नेपाल पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अछाम के ढकारी गांव पालिका 8 निवासी सरस्वती खड़का और इसरा खड़का के साथ ढकारी गांव पालिका तीन निवासी दीपेश एवं राजेश बुड़ा का फोन से संपर्क हुआ था दोनों लड़कियां जंगल में बकरियां चराने गई तो दूसरे गांव के दोनों युवा फोन पर संपर्क कर पहली बार उनसे मिलने जंगल पहुंच गए बताया जा रहा है कि वहां राजेश ने इसरा से प्रेम का इजहार किया तो उसने इसे स्वीकार कर लिया जबकि सरस्वती खड़का ने दीपेश के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया इस पर नाराज दीपेश ने पत्थर से सरस्वती पर हमला कर उसकी हत्या कर दी यह सब इसरा की आंखों के सामने हुआ जब ईसरा ने गांव वालों को हत्या की जानकारी देने की बात कही तो दीपेश ने पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया हत्या के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए जब दोनों युवाकियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश की जंगल में दोनों के सव देख परिजन स्तब्ध रह गए उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी अछाम के जिला प्रहरी प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ जारी है

जरूरी खबरें