Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

रिपोर्ट : साहबराम : Haryana: हरियाणा की 4227 सड़कें होंगी चकाचक, 4,827 करोड़ रुपये आएगा खर्च

Editor

Thu, Sep 25, 2025

Haryana News: हरियाणा में बारिश के कारण राज्य की लगभग 4,227 सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए CM नायब सिंह सैनी ने बीते रविवार को हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 9,410 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण और कार्पेटिंग कार्यों का उद्घाटन किया था। इस परियोजना के लिए सरकार ने कुल 4,827 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।

राज्य में लोक निर्माण विभाग की 2,285, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347, पंचायती राज की 276, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की 498 और एचएसआईआईडीसी की 272 सड़कों के निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू किए जाएंगे।

रविवार को जिन 110 सड़कों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण होगा, वे वे सड़कें हैं, जिनके टेंडर हो चुके हैं और वर्क ऑर्डर भी अलॉट कर दिए गए हैं। इनमें अंबाला और रोहतक की 9-9, भिवानी और कुरुक्षेत्र की 8-8, जींद, पलवल और कैथल की 6-6, गुरुग्राम और सोनीपत की 5-5, रेवाड़ी, सिरसा, पानीपत, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, नूंह, झज्जर और चरखी दादरी की 4-4, करनाल और यमुनानगर की 3-3, और पंचकूला की 2 सड़कें शामिल हैं।

स योजना के जरिए राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

जरूरी खबरें