रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:इजड़ा मे एक माह से पेयजल के लिए मचा हाहाकार।नोले से पानी ढोने को मजबूर जनता।
इजड़ा मे एक माह से पेयजल के लिए मचा हाहाकार।नोले से पानी ढोने को मजबूर जनता।
सूखे पड़े नल बूंद बूंद पानी के लिए तरसी जनता ।
आज पेयजल योजना संचालित कर दी जाएगी :अधिशासी अभियंता जल संस्थान
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के इजड़ा क्षेत्र मे एक माह से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है जल संस्थान के नलों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। लोग नोले से पानी ढोने को मजबूर है।ग्राम प्रधान गोपाल सिंह माहरा व पूर्व प्रधान कमल बोहरा ने बताया कई बार अधिकारियों को बता दिया गया है पर कोई भी अधिकारी समस्या के समाधान के लिए नहीं आ रहे है। उनके द्वारा मजदूरों व लेबरों को मौके पर भेज दिया जा रहा है। समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया लगभग एक माह हो चुका है पर अभी तक पेयजल योजना जल संस्थान के द्वारा सुचारू नहीं की गई है। जिस कारण बहुत बड़े क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है लोग नौलों व धारों से अपने व मवेशियों के लिए पानी जुटाने में लगे हुए हैं। पर विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो समस्त क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया योजना को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं ।आज 28 नवंबर को पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।