Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सड़कों में जमने लगा पाला दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा प्रशासन से सुरक्षात्मक उपाय की मांग

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 17, 2025

सड़कों में जमने लगा पाला दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा प्रशासन से सुरक्षात्मक उपाय की मांग चंपावत जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही पाला पड़ने लगा है। सड़कों में पाला जमने के कारण वाहनों के रपटने का खतरा भी बढ़ चुका है। चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बापरु, देवराड़ी बैंड ,तिलोन, अक्कलधारा, पाटन पुल आदि क्षेत्रों के अलावा चोमेल सड़क में भारी मात्रा में पाला सड़क में गिर रहा है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोगों ने कहा क्षेत्र की कई सड़कों में पाला जमने के साथ ही अब वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ चुका है ।लोगों ने प्रशासन से पालाग्रस्त क्षेत्र में सड़कों में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चूना छिड़काव तथा चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मालूम हो जिले में पाला ग्रस्त क्षेत्रों में प्रतिवर्ष होने वाली वाहन दुर्घटना में कई लोग चोटिल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दो पहिया वाहनों के साथ होती है। मामले का जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को पाला ग्रस्त क्षेत्रों की सड़कों में चूना व नमक के छिड़काव के साथ चैतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है।


जरूरी खबरें