Saturday 6th of September 2025

ब्रेकिंग

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' ने मचाया धमाल, आप भी देखें वीडियो

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर हुई हिट

Bhojpuri Song: निरहुआ संग आम्रपाली ने मचाई धूम, यूट्यूब पर कर रहा पूरा ट्रेंड

लोहाघाट :एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बोरा बुंगा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Sapna Choudhary: कितनी संपती की मालिक है सपना चौधरी ? इन गानों से जमकर मचाई धूम

रिपोर्ट: साहबराम : Employment News: अब 9 नहीं 10 घंटे करना होगा काम, इस राज्य में सररकार ने दी मंजूरी

Editor

Thu, Sep 4, 2025

Employment News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ड्यूटी में नौ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे काम करने के लिए कानूनों में संशोधन को मंजूरी दी। 

जानकारी के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, रोजगार सृजित करना और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना है। इस फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों 9 की जगह अब 10 घंटे काम करना होगा।

CM फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कार्यबल द्वारा सुझाए गए बदलावों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र अब कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्यों में शामिल हो गया है, जहां पहले ही ये नियम लागू किए जा चुके हैं। Employment News

बयान में बताया गया है कि ये संशोधन, फैक्टरी अधिनियम, 1948 और महाराष्ट्र दुकान एवं स्थापना (रोजगार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम 2017 में किए जाएंगे।

इसके तहत उद्योगों में दैनिक कार्य घंटों की सीमा नौ से बढ़ाकर 12 घंटे की जाएगी। वहीं विश्राम का समय पांच घंटे की बजाय छह घंटे के बाद मिलेगा। कानूनी ओवरटाइम की सीमा 115 घंटे से बढ़ाकर प्रति तिमाही 144 घंटे की जाएगी और इसके लिए श्रमिकों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। साप्ताहिक कार्य घंटे भी साढ़े दस घंटे से बढ़ाकर 12 कर दिए जाएंगे। Employment News

इसी प्रकार, संशोधित दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत दैनिक कार्य घंटों को नौ से बढ़ाकर 10 घंटे, ओवरटाइम की सीमा 125 से बढ़ाकर 144 घंटे और आपातकालीन ड्यूटी घंटों को 12 घंटे कर दिया जाएगा। Maharashtra Government

सरकार के अनुसार, यह कदम कारोबार में सुगमता लाएगा, नए निवेश आकर्षित करेगा, रोज़गार को बढ़ावा देगा और साथ ही श्रमिकों के वेतन संरक्षण एवं अधिकारों में सुधार सुनिश्चित करेगा। इसमें ओवरटाइम पर दोगुना वेतन देना भी शामिल है।

जरूरी खबरें