Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहाघाट:ग्राम से उद्यम तक” — ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली राईकोट की प्रियंका देवी की जिंदगी

चंपावत:कक्षा में जिलाधिकारी: संवादात्मक शिक्षण से छात्राओं में जगी नई ऊर्जा

टनकपुर:स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

: G 20 सम्मेलन में रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने कार्बेट पार्क का किया भ्रमण

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 30, 2023
रामनगर G20 समिट में पहुंचे डेलिगेट्स जिप्सी में बैठकर कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में घूमे G20 सम्मेलन के तीसरे दिन रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमान सुबह की पाली में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी पर्यटन जोन में जिप्सी में बैठकर भृमण पर निकले,इस दौरान कॉर्बेट प्रशासन के नेतृत्व मे कुमाऊनी परिधान में सजी-धजी महिलाओं ने उनका एंट्रीगेट पर टीका लगाकर जोरदार स्वागत किया .इस दौरान पुलिस प्रशासन उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रिसॉर्ट्स से बिजरानी गेट तक लाया और पूरी सुरक्षा के बीच उनकी बिजरानी ज़ोन में एंट्री हुई. वहीं कॉर्बेट पार्क में एंट्री होते हुए विदेशी मेहमान काफी खुश और पार्क के अंदर जाने और वन्यजीवो का दीदार करने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए.। बिजरानी जोन में 38 विदेशी डेलीगेट्स के साथ ही 20 भारतीय वैज्ञानिकों ने प्रवेश किया.वहीं मौके पर मौजूद प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के बिजरानी एंट्री गेट पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभुसा में उनका स्वागत किया उन्होंने बताया कि डेलीगेट्स के लिए हमारे द्वारा टाइगर के जीवन पर दुर्लभ चित्र अवलोकन के लिए रखे गए है. उन्होंने कहाँ हमारे द्वारा पार्क के पालतू हाथियों की भी बिजरानी परिसर में तैनाती डेलीगेट्स के स्वागत के लिए की गई है.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के जरिये ये दिखाया जाएगा कि कैसे स्थानीय उत्पादकों को हम प्रमोट कर रहे है जिससे स्थानीय अजीविका में बढ़ावा मिल रहा है.साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

जरूरी खबरें