Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:कर्मचारी नेता नगेंद्र जोशी के समर्थन में आगे आए कर्मचारी संगठन निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

लोहाघाट :लाखों रुपए की लागत से बना एबटमाउंट का हेलीपैड बदहाल। हेलीसेवा नहीं हुई शुरू बाइक सीखने का बना अड्डा।

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

: बुलंदशहर:पूर्व मिस्टर इंडिया व अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर की कार दुर्घटना में हुई मौत

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 25, 2023
बुलंदशहर  कार दुर्घटना में पूर्व मिस्टर इंडिया सहित तीन की मौत इस्टर्न पेरीफेरल पर कार पलटी, अंतराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ी सहित 3 युवकों की मौत बुलंदशहर देर रात बुलंदशहर लौट रहे 3 दोस्तों की कार गौतमबुद्धनगर क्षेत्र स्थित इस्टर्न पेरीफेरल पर अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई। पुलिस ने कार सवार घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में स्टेट और नेशनल लेवल पर बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभाग करने वाले बाडी बिल्डर भी शामिल है। तीनों के शवों को लेने स्वजन गौतमबुद्धनगर रवाना हो गए हैं। रविवार की सुबह करीब तीन बजे जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी की भील पुलिस चौकी को सूचना मिली कि दादरी मोड से पहले एक क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस ने तीनों घायलों को दादरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों की पहचान संजीव पुत्र लाचारी सिंह निवासी गांव शाहपानी सिकंदराबाद हाल निवासी यमुनापुरम नगर कोतवाली, हनी तेवतिया पुत्र संजीव कुमार निवासी बिजलीपुर खेरा सांदा फरीदपुर खुर्जा देहात तथा प्रखर पंडित पुत्र राजीव शर्मा निवासी शीतल गंज नगर कोतवाली के रूप में हुई। भल पुलिस चौकी की सूचना पर स्वजन गौतमबुद्धनगर स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है। संजीव, हनी तेवतिया और प्रखर पंडित तीनों दोस्त थे और प्रापर्टी डीलर थे। रविवार की सुबह करीब एक बजे तीनों क्रेटा कार से बुलंदशहर के लिए निकले थे। दादरी थाना क्षेत्र में क्रेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भील पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि क्रेटा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिसके बाद कार पलट गई और तीनों युवकों की मौत हो गई है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। प्रखर पंडित ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया था देश का नाम रोशन,हादसे में मारे गए तीन युवकों में प्रखर पंडित पुत्र राजीव शर्मा ने तीन वर्ष पूर्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इससे पूर्व प्रखर पंडित मिस्टर इंडिया भी चुने गए थे।

जरूरी खबरें