Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : हरियाणा:आर्थिक तंगी से तंग आकर देहरादून के एक परिवार के सात लोगों ने पंचकूला में की आत्महत्या।

Laxman Singh Bisht

Tue, May 27, 2025

पंचकूला के सेक्टर 27 का है मामला।

सभी सातों का शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून का यह परिवार भारी कर्ज में होने के कारण और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।परेशान होकर परिवार ने आत्महत्या करने का घातक कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह घातक कदम उठाया।मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं।पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया।पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए।

जरूरी खबरें