Monday 8th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट :भाजपा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियो का किया स्वागत।

लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।

BPL राशन कार्ड धारकों की हुई मौज, सरकार देगी हर महीने ₹1000-मुफ़्त राशन

लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।

लोहाघाट: नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने वालों की हुई मौज, अब नहीं देना पड़ेगा ये कमीशन

Editor

Sun, Sep 7, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि प्राइवेट प्रॉपर्टी की भी खरीद बेच शुरू करेगा जिसके लिए HSVP ने सेल-परचेज पोर्टल लांच कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है। जिसमें प्राइवेट प्रॉपर्टी की सेल-परचेज के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। हरियाणा में अब प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वालों को अब प्रॉपर्टी डीलर्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही कमीशन देना पड़ेगा। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, HSVP के एरिया में जिन लोगों के रेजिडेंशियल, कमर्शियल या फिर इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी है और वो बेचने के इच्छुक है, तो वो लोग पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। HSVP निर्धारित तिथि पर इन प्रॉपर्टी की ई-ऑक्शन करेगा। Haryana News

ऐसे करेगा काम

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि अपनी प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने वालों को पोर्टल पर अलॉटी कॉर्नर के जरिए  एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) देंगे। इस्टेट ऑफिस की और से PPM सिस्टम के ऑनलाइन सर्विस एप्लिकेशन के जरिए EOI की स्क्रूटनी की जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, ये स्क्रूटनी चार दिन में पूरी की जाएगी। इस प्रोसेस में जूनियर इंजीनियर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट, सुप्रीटेंडेंट/ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और इस्टेट अफसर इन्वॉल्व होंगे। हर EII को अलग एप्लिकेशन नंबर दिया जाएगा।

जरूरी खबरें