Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात सीएम धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

टनकपुर:मुख्यमंत्री के टनकपुर दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई नेता गिरफ्तार

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में रोहतक बस स्टैंड से IMT के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, यहाँ देखें पूरी डिटेल 

Editor

Mon, Sep 29, 2025

Haryana news : हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) रोहतक में काम करने वाले हजारों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।  बता दें कि रोहतक रोडवेज डिपो ने बस स्टैंड से आईएमटी तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है।  यह बस रोजाना 4 चक्कर लगाएगी, जिसका सीधा फायदा IMT में कार्यरत कर्मचारियों, मजदूरों और यहां आवागमन करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। 

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज डिपो की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसें रोहतक बस स्टैंड से पहली बस सुबह 7 बजे और दूसरी बस सुबह साढ़े 7 बजे IMT गेट नंबर- 2 के लिए रवाना होगी। वहीं, शाम को IMT से बस स्टैंड के लिए वापसी में शाम साढ़े 5 और 6 बजे रवाना होगी। यह शेड्यूल खासतौर से IMT में कार्यरत कर्मचारियों और शैक्षणिक संस्थानों खासतौर पर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी और एमएसएमई कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार, डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के रूट और किराए को लेकर रोडवेज डिपो ने पहले ही रिपोर्ट तैयार कर ली थी।  बसें IMT गेट नंबर- 2 से शुरू होकर एमएसएमई, एशियन पेंट, एफडीडीआई, आईएमटी चौक, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, दिल्ली बाईपास और शीला बाईपास होते हुए नए बस स्टैंड तक पहुंचेंगी। 

इन इलेक्ट्रिक बसों में IMT गेट नंबर- 2 से एमएसएमई तक 10 रुपये, एफडीडीआई और आईएमटी चौक तक 15 रुपये, बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी तक 20 रुपये, दिल्ली बाईपास तक 25 रुपये, शीला बाईपास और नए बस स्टैंड तक अधिकतम 30 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। Haryana news

जरूरी खबरें