रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस गांव की सरपंच सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?

Editor
Fri, Sep 5, 2025
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कैथल में गांव किछाना की महिला सरपंच को जिला प्रशासन के आदेश के बाद पद से हटा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, महिला सरपंच पर आरोप है कि साथ में वह गांव की आशा वर्कर के रूप में कार्य कर रही थी। वह सरपंची और आशा वर्कर दोनों के नाम पर जिला विकास एवं पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग से मानदेय ले रही थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जब ग्राम पंचायत विभाग के पास इस संबंध में शिकायत पहुंची तो महिला सरपंच सुमन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन 7 दिन के नोटिस के अंतराल में भी महिला सरपंच ने कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस के बावजूद महिला सरपंच दोनों जगह से मानदेय ले रही थी। Haryana News
ये कार्रवाई
इस संबंध में DDPO कैथल की ओर से की ओर से खंड के BDPO को भी जांच के आदेश दिए गए। जांच में उन्होंने भी यही बताया कि महिला दोनों जगह से मानदेय ले रही है। इस पर प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए महिला को सरपंच पद से हटा दिया है।