रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इन जिलों में दो दिन स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश हुए जारी

Editor
Mon, Sep 8, 2025
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में भारी बरसात के मद्देनजर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरसा के चेयरमैन शांतनु शर्मा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार जिला सिरसा में सभी सरकारी- निजी स्कूल, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, आईटीआई, विश्वविद्यालय, सरकारी-निजी कॉलेज तथा खेल स्टेडियम व नर्सरी आठ और नौ सितंबर को बंद रहेंगे।
इसके अलावा सभी नागरिकों को इस अवधि के दौरान घर पर रहने और अनावश्यक आवाजाही-आवागमन से बचने की सलाह दी गई है। आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं हरियाणा के हिसार में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। प्रशासन ने जलभराव की स्थिति को देखते हुए 71 स्कूल अगले 2 दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है, जबकि बाकी स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे। जिन गांवों में जलभराव है, वहां प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखने और स्टाफ को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है।