Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा की ये भैंस देती है सबसे ज्यादा दूध, विश्व स्तर पर बना दिया बड़ा रिकार्ड

Editor

Wed, Oct 1, 2025

Haryana: हरियाणा, जो दूध और दही का खाना नाम से मशहूर है, हरियाणा के नारनौंद के सिंघवा खास गांव के किसान ईश्वर सिंघवा की मुर्राह नस्ल की भैंस राधा ने विश्व स्तर पर सबसे अधिक दूध देने का रिकॉर्ड बना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राधा ने 35 किलो 669 ग्राम दूध देकर न केवल अपने मालिक का नाम रोशन किया बल्कि प्रदेश की पहचान को भी वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है। ईश्वर सिंघवा ने साबित किया कि किसान केवल खेती तक सीमित नहीं रह सकते, बल्कि पशुपालन के माध्यम से भी आय को बढ़ा सकते हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, ईश्वर सिंघवा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को चुनौती देने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और गांव के सरपंच की उपस्थिति में राधा का चार बार दूध निकाला गया, जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले, यह रिकॉर्ड 33 किलो 800 ग्राम था, जो प्रदेश के कैथल जिले के गांव बुढाखेड़ा गांव के किसान नरेश की भैंस रेशमा के नाम था जिसे उसने 2020 में बनाया था। इस रिकॉर्ड को राधा ने तोड़ दिया। ईश्वर सिंघवा को सीएम नायब सैनी व पीएम मोदी सम्मानित कर चुके हैं। Haryana News

ऐसे करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, पशुपालकों के लिए, यदि वे अपनी भैंस का दूध रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, तो उन्हें विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद, पशुपालन विभाग की टीम वहां जाकर भैंस की नस्ल की जांच करती है और कानों पर टैग लगाती है। इसके बाद, भैंस का दूध चार बार निकाला जाता है। Haryana News

तेल से होती है मालिश

मिली जानकारी के अनुसार, ईश्वर ने बताया कि राधा को पिछले वर्ष फतेहाबाद के कन्हेड़ी गांव से चार लाख एक हजार में खरीदा था। अब उसके लिए साफ गद्दे बिछाए जाते हैं। दिन में तीन बार स्नान, माह में एक बार कटिंग और रोज सरसों के तेल से मालिश होती है। गर्मियों में कूलर के नीचे रखते हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, खाने में रोज 8 किलो चने, चार किलो बिनोला, 2 किलो गेहूं का दलिया, 2 किलो गुड़ की स्पेशल फीड देते हैं। बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. इंद्रजीत सिंह व पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह ने राधा का नामकरण किया था।

जरूरी खबरें