रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा का ये शहर बना रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट, इन वजहों से आया प्रॉपर्टी में उछाल?

Editor
Fri, Sep 5, 2025
Haryana: हरियाणा का मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम अब रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट बन गया है, क्योंकि यहाँ अब लोग अफोर्डेबल हाउसिंग को छोड़कर लग्जरी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ रहे है। हरियाणा के गुरुग्राम में लोग तेजी से फ्लैट और प्रॉपर्टी खरीद रहे है, जिससे यहाँ प्रॉपर्ट की मांग बबही बहुत तेजी से बढ़ रही है।
हरियाणा का ये जिला प्रॉपर्टी की तेजी के मामले में बड़े बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ रहा है। इसका मुख्य कारण ये है की यहाँ DLF और अन्य बड़ी कंपनियां लोगों का ध्यान का केंद्र बन रही है।
गुरुग्राम दिल्ली के नजदीक होने का बड़ा फायदा मिल रहा है जो प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग का कारण है। साथ ही गुरुग्राम में NH-8, द्वारका एक्सप्रेसवे और KMP एक्सप्रेसवे जैसे रास्तों के कारण ये प्रॉपर्टी की मांग का प्रमुख केंद्र है। गुरुग्राम को IGI हवाई अड्डा इसे वैश्विक कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
इन वजहों से मांग बढ़ी और प्रॉपर्टी के रेटों में भी उछाल
गुरुग्राम में मेट्रो कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतरीन है और यलो लाइन पहले से है। इसके अलावा RRTS और यलो और ब्लू लाइन का विस्तार प्रस्तावित है।गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सोहना रोड, और गुरुग्राम-रेवाड़ी एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स न्यू गुरुग्राम (सेक्टर 76-113) के प्रोजेक्ट है।
गुरुग्राम में आईटी और कॉर्पोरेट हब बहुत तेजी से बढ़ रहे है और 350+ 500 फॉरच्यून कंपनियां और साइबर सिटी जैसे तकनीकी और कॉर्पोरेट केंद्र हैं। गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है जिससे यहाँ गोल्फ कोर्स रोड, ग्वाल पहाड़ी, और द्वारका एक्सप्रेसवे पर DLF कैमेलियास जैसे प्रोजेक्ट्स लग्जरी और स्मार्ट होम्स भी मौजूद है।
गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी में 10 साल में 200% और द्वारका एक्सप्रेसवे पर 2024 में 29% कीमत वृद्धि देखने को मिली है। गुरुग्राम में सेक्टर 76-95A और 102-113 में किफायती और मिड-रेंज आवासीय प्रोजेक्ट्स बन न्यू गरूरग्राम को तेजी से बढ़ रहें है।
गुरुग्राम में हरियाणा सरकार की RERA और NILP-2015 जैसी नीतियों ने पारदर्शिता बढ़ाई। ग्लोबल सिटी, DMIC और फ्रेट कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स भी इसका कारण बने है। गुरुग्राम में साइबर हब, DLF साइबर सिटी और मॉल्स आवासीय, वाणिज्यिक और रिटेल के मिक्स प्रोजेक्ट हैं।
गुरुग्राम का लाइफस्टाइल भी जैसे हाई-एंड रेस्त्रां, क्लब, नाइट लाइफ हाई सोसाइटी फैमिली को आकर्षित करते हैं। जो प्रॉपर्टी महंगी होने के कारण है, और इनके कारण ही गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की मांग बढ़ती जा रही है।
चार सबसे हॉट लोकेशन
गोल्फ कोर्स रोड
सोहना रोड
द्वारका एक्सप्रेस वे
साउथ पेरिफेरियल रोड
लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए खास
12 फीट गहरे डेक
बड़े आकार के वॉक-इन वार्डरोब
ड्यूल कोर निजी लिफ्ट एक्सेस
3 एकड़ का प्रीमियम क्लब हाउस
यहां स्पा, पूल, लाउंज और स्पोर्ट्स
15 एकड़ का ग्रीन ओपन एरिया
झील और जॉगिंग ट्रैक
लग्जरी प्रोजेक्ट की मांग बढ़ी
डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि गुरुग्राम में लग्जरी प्रोजेक्ट की डिमांड बढ़ी है। मैने भारत और दुनिया भर के खरीदारों से गुरुग्राम के प्रोजेक्ट्स में रुचि देखी।