रिपोर्ट: साहबराम : Kal Ka Mousam: कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम, इन जगहों पर होगी बारिश?

Editor
Sun, Sep 7, 2025
Kal Ka Mousam: देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, आइए जानते है मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कल कहां-कहां बारिश होने वाली है। देखें पूरी जानकारी...
मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जाने कल मौसम कैसा रहेगा... Kal Ka Mousam
दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में कल यानी 8 सितंबर को बारिश की 88 प्रतिशत की संभावना है । 11 और 12 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 13 सितंबर के सप्ताहांत में छिटपुट बारिश की 74% संभावना है।
यूपी में कल का मौसम Kal Ka Mousam
उत्तर प्रदेश में कल यानी 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बागपत और गाजियाबाद के लिए बारिश को लेकर विशेष चेतावनी दी गई है।
बिहार में कल का मौसम Kal Ka Mousam
बिहार में कल यानी 8 सितंबर को अधिकांश जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और 9 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर में आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में कल का मौसम Kal Ka Mousam
राजस्थान वालों की कल यानी 8 सितंबर को मौसम विभाग ने टेंशन वाला अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर में मूसलाधारबारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में कल का मौसम Kal Ka Mousam
उत्तराखंड में कल यानी 8 सितंबर को 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में आसमानी आफत मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। लोगों से इस दौरान सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है।
मध्य प्रदेश में कल का मौसम Kal Ka Mousam
मध्य प्रदेश वालों को कल यानी 8 सितंबर को बारिश से राहत मिलेगी। यहां मौसम विभाग की तरफ से किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, बीते दिनों यहां जमकर बारिश हुई थी।
गुजरात में कल का मौसम Kal Ka Mousam
गुजरात में भारी बारिश से लोगों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई है। यहां भारी बारिश से साबरमती नदी उफान पर है। वहीं, अब मौसम विभाग ने 8 सितंबर के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में कल का मौसम Kal Ka Mousam
पंजाब में कल यानी 8 सितंबर को बारिश से लोगों को राहत रहेगी। नदियों के जलस्तर में भी कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, बाढ़ से लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुई है। एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
हिमाचल में कल का मौसम Kal Ka Mousam
हिमाचल प्रदेश में कल यानी 8 सितंबर को भारी बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, कांगड़ा, शिमला, मंडी, सिरमौर, कुल्लू में आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से सेफ रहने की अपील की गई है।