Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : New Road: इस जगह बनेगा नया फोरलेन रोड, इन पांच जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor

Wed, Oct 1, 2025

New Road: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP में मुरादाबाद से बदायूं जाने वाले यात्रियों के लिए चंदौसी नगर में प्रवेश का मार्ग अब जाम-मुक्त होगा। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने बनियाठेर से असालतपुर जारई तक फोर लेन रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। DM के निर्देश पर शनिवार को राजस्व विभाग और PWD की टीम ने मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश कर जगह चिह्नित की। इस संबंध में आगामी सोमवार को DM एक बैठक में रिपोर्ट तलब करेंगे। UP New Fourlane Road 

मिली जानकारी के अनुसार, चंदौसी नगर में हाईवे से जुड़ने वाला मार्ग सिंगल लेन होने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। इस पर शुक्रवार को डीएम ने आवश्यक निर्देश जारी किए थे। शनिवार को तहसीलदार रवि सोनकर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पैमाइश कार्य पूरा किया। UP New Fourlane Road

जानकारी के मुताबिक, फोर लेन रोड बनियाठेर के गाटा संख्या 395 और 396 से शुरू होकर असालतपुर जारई गांव के मुख्य रोड तक जाएगा। इस नए मार्ग के बनने से बदायूं-मुरादाबाद रोड पर जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा संभल, मुरादाबाद, शहाबाद होते हुए रामपुर, बरेली और बदायूं जिलों के लिए आवागमन सुगम होगा। UP New Fourlane Road

मिली जानकारी के अनुसार, PWD के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि रोड की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर और चौड़ाई 26 मीटर होगी। यह मार्ग बनियाठेर थाना के सामने से भुलावई होते हुए असालतपुर जारई में तहसील वाले रोड से जुड़ेगा। दोनों ओर पटरी और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। इस परियोजना का अनुमानित बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है।

जरूरी खबरें