Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

लोहाघाट :लाखों रुपए की लागत से बना एबटमाउंट का हेलीपैड बदहाल। हेलीसेवा नहीं हुई शुरू बाइक सीखने का बना अड्डा।

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहाघाट:ग्राम से उद्यम तक” — ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली राईकोट की प्रियंका देवी की जिंदगी

: हरिद्वार:प्रेमी के साथ मिलकर पिता व भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार हत्या करने के बाद दोनों थे फरार, 

Laxman Singh Bisht

Thu, May 30, 2024
पिता व भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार हत्या करने के बाद दोनों थे फरार, मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिता और अपने नौ साल के भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिता और भाई की हत्या की थी और दोनों फरार हो गए थे।लगभग ढाई महीने पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रात एक नाबालिग नगर कोतवाली के पास महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी जो कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।किशोरी ने जब यह जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था किशोरी की बात सुनकर हरिद्वार पुलिस भी दंग रह गई। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो सामने आया कि प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल किशोरी का प्रेमी किशोरी को छोड़कर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है वहीं जबलपुर पुलिस किशोरी को लेने हरिद्वार को रवाना हो चुकी है

जरूरी खबरें