Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : Success Story: 3 साल तक इन चीजों से बनाई दूरी, महज 24 साल की उम्र ऐसे बनी IAS अफसर

Editor

Tue, Sep 2, 2025

Success Story: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली IAS नेहा ब्याडवाल का नाम देश के यंगेस्ट IAS ऑफिसर में लिया जाता है। इस परीक्षा को क्रैक करने में जहां लोगों को सालों- साल लग जाते है तो वहीं नेहा ने सिर्फ 24 साल की उम्र में इसे पास कर इतिहास रच दिया। 

UPSC की तैयारी 

IAS Neha Byadwal

IAS नेहा ब्याडवाल मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं। नेहा ने अपने होम टाउन से ही 12वीं तक की पढाई पूरी की। इसके बाद नेहा ने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद नेहा UPSC की तैयारी में जुट गई। 

3 साल तक फोन से बनाई दूरी 

IAS Neha Byadwal

नेहा ने जब पहली बार UPSC का एग्जाम दिया तो उन्हें असफलता हाथ लगी। लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी। दूसरी बार नेहा ने अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूत करने का फैसला किया। नेहा बताती हैं कि यूपीएससी तैयारी के लिए उन्होंने 3 साल तक रिश्तेदारों, सोशल मीडिया और फोन से दूरी बना ली। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों से भी दूर हो गई। वह दिन रात इसके लिए मेहनत करती रही। 

2021 में बनीं IAS ऑफिसर

IAS Neha Byadwal

इसके बाद साल 2021 में नेहा ने फिर से परीक्षा दी और उन्हें यूपीएससी सिविल सर्विस में रैंक 260 प्राप्त हुआ। वो IAS सर्विस के लिए चुनी गईं। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में नेहा को कुल 960 नंबर प्राप्त हुआ था। इंटरव्यू में उन्हें 151 नंबर मिला था। एग्जाम टिप्स देते हुए नेहा कहती हैं कि छात्रों को अपने लक्ष्य पर ही फोकस करना चाहिए।

जरूरी खबरें