रिपोर्ट : साहबराम : Elevated Road : जाम होगा बिल्कुल खत्म! अब 4 नहीं 6 लेन की बनेगी ये एलिवेटेड रोड, जानें क्या होगा खास

Editor
Wed, Sep 24, 2025
Elevated Road : ट्रैफिक के दबाव और भविष्य में एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से शाहवेरी होते हुए एनएच-9 तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड अब 4 की बजाय 6 लेन की बनेगी। इसको लेकर बुधवार को प्राधिकरण के CEO और NHAI के चेयरमैन के बीच मीटिंग हुई, जिसमें जल्द काम शुरू करने पर सहमति बनी।
पहले 4 लेन की बननी थी ये रोड
आपको बता दें कि एक मूर्ति चौक से शुरू होने वाली एलिवेटेड रोड पहले 4 लेन की बननी थी। तब अनुमानित लागत 250 से 300 करोड़ रुपये आंकी गई थी। लंबाई 2.5 किमी तय हुई थी। लेकिन बाद में लंबाई 4 किमी करने और लागत लगभग 400 करोड़ रुपये तय हुई। अब इसमे संशोधन कर 6 लेन की एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है।
प्राधिकरण का मानना है कि भविष्य की जरूरतों के हिसाब से 4 लेन रोड पर्याप्त नहीं होगी। यह रोड एकमूर्ति चौक से शुरू होकर शाहवेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक से गुजरेगी और NH-1 व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी।
NHAI करेगी बाकी जमीन का अधिग्रहण
ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि एलिवेटेड रोड की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तै यार है और अब इसमें 6 लेन का डिजाइन शामिल किया जाएगा। जहां-जहां अधिग्रहण बाकी है, वहां एनएचएआई भूमि अधिग्रहण करेगी।बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार, एलिवेटेड रोड की लागत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण साझा करेंगे। हालांकि, लागत मे भागीदारी पर अभी संशय है।