Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: रील में धुएं का सीन बनाने के लिए देवर भाभी ने किया एलपीजी गैस का रिसाव /लाइट ऑन करते ही हुआ धमाका ध्वस्त हुए हुए तीन फ्लैट/ देवर भाभी पहुंचे अस्पताल

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 7, 2025
रील में धुएं का सीन बनाने के लिए देवर भाभी ने किया एलपीजी गैस का रिसाव लाइट ऑन करते ही हुआ धमाका ध्वस्त हुए हुए तीन फ्लैट सोशल मीडिया में रील बनाने का बुखार लोगों में इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह लाइक व कमेंट पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां रिश्ते के देवर व भाभी ने रील में धुएं का सीन दिखाने के लिए कमरे में एलपीजी गैस का रिसाव कर दिया तथा जैसे ही उनके द्वारा बिजली का बटन दबाया गया तो जोरदार ब्लास्ट हो गया और ध्वस्त हो गए तीन फ्लैट मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां रात 2:00 बजे रिश्ते में देवर और भाभी ने रील बनाने के लिए अपने कमरे में एलपीजी सिलेंडर की गैस भर दी थी जैसे ही उन्होंने हैलोजन का स्विच ऑन किया कमरे में भरी गैस में आग लग गई और देवर भाभी बुरी तरह से झुलस गए विस्फोट इतना भयंकर था कि इसमें पहली मंजिल के तीन फ्लैट लिफ्ट और मंदिर टूट गए वहीं फ्लैट में मौजूद भाभी रंजना जाट और देवर अनिल 90 फ़ीसदी झुलस गए घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है धमाका इतना भीषण था कि रंजन का फ्लैट पूरी तरह से धराशाई हो गया वहीं आसपास के दो और फ्लैट को भी भारी नुकसान हुआ है एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जांच में उनके मोबाइल से कुछ वीडियो मिले हैं जिससे स्पष्ट हुआ कि यह विस्फोट रंजना और अनिल की लापरवाही के कारण हुआ है इसलिए दोनों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया जा रहा है

जरूरी खबरें