रिपोर्ट: साहबराम : Transfer 2025: इन IAS-HCS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें किसे क्या मिली नई जिम्मेदारी ?

Editor
Sun, Sep 7, 2025
Transfer 2025: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा की सैनी सरकार ने 20 IAS और 1 HCS अधिकारी का तबादला कर दिया है और नई नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
इनमें 3 जिलों के DC भी बदले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) सुधीर राजपाल को अब पर्यावरण एवं वन विभाग में ACS का जिम्मा भी सौंपा है। IAS-HCS Transfer 2025
मत्स्य पालन विभाग के ACS राजा शेखर बुंडरू को परिवहन विभाग में ACS लगाया है। IAS जी अनुपमा को हरियाणा सिटीजन रिसोर्सेज इंफॉर्मेशन विभाग के ACS पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
टीएल सत्यप्रकाश को खनन विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के कमिश्नर एवं सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। IAS-HCS Transfer 2025
रोहतक डिवीजन के कमिश्नर फूल चंद मीणा को हरियाणा ह्यूमन रिसोर्सेज विभाग का कमिश्नर व सेक्रेटरी बनाया है।
इन जिलों के बदले DC
अधिकारी पहले अब
डॉ. मनीष नागपाल ADC, भिवानी DC, चरखी दादरी
डॉ. विवेक भारती प्रतीक्षारत DC, फतेहाबाद
सतपाल शर्मा प्रशासक, HSVP, पंचकूला DC, पंचकूला
किस क्या जिम्मेदारी
1- फूल चंद मीणा पहले कमिश्नर रोहतक थे, अब कमिश्नर एवं सचिव हरियाणा हूमन रिसोर्सेज पर तैनात है। IAS-HCS Transfer 2025
2- राजीव रत्तन पहले डीजी साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमिश्नर थे, अब रोहतक रेंज अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
3- यश गर्ग पहले एमडी HSIDC थे, अब डीजी स्किल डेवलपेमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। IAS-HCS Transfer 2025
4- विवेक अग्रवाल डीजी मौलिक शिक्षा थे, DG इंडस्ट्रीज कॉमर्स का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
5- धर्मेंद्र सिंह पहले विशेष सचिव सहकारिता थे, अब प्रशासक HSVP पंचकूला बनाया गया है। IAS-HCS Transfer 2025
6- मंदीप कौर- DC फतेहाबाद थी, निदेशक हूमन रिसोर्सेज हरियाणा
7- मनीष शर्मा-DC दादरी थे, अब सचिव एचबीएससी भिवानी बनाया गया है। IAS-HCS Transfer 2025
8-मोनिका गुप्ता- DC पंचकूला थीं, अब प्रशासक HSVP, एडिशनल डायरेक्टर, अर्बन स्टेट
9- प्रशांत पंवार- डायरेक्टर सोशल जस्टिस थी, अब सीईओ हरियाणा परिवार पहचान पत्र का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
10- डॉ. मनीष नागपाल- ADC भिवानी, डिप्टी कमिश्नगर दादरी बनाया गया है। IAS-HCS Transfer 2025
11- डॉ. विवेक भारती- नियुक्ति की प्रतीक्षा, DC फतेबाहाबाद बनाया गया है।
12- महेंद्र पाल- विशेष सचिव इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स थे अब एडिशनल डायरेक्टर खनन, रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसायटी हरियाणा व अन्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
13- सतपाल शर्मा सुशील कुमार- प्रशासक HSVP पंचकूला, अब DC पंचकूला लगाया गया है।
14- महाबीर प्रसाद- ADC कुरुक्षेत्र थे, अब कमिश्नर नगर निगम यमुनानगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS-HCS Transfer 2025
15- एचसीएस कपिल कुमार को म्यनिसिपल कमिश्नर कैथल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
16- दीपक बाबूलाल कनवा ADC कैथल थे, अब ADC, भिवानी व दादरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।