Kal Ka Mousam:
हरियाणा समेत देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है, आइए जानते है विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कल कहां-कहां बारिश होने वाली है और किन जगहों पर मौसम साफ रहने वाला है। आइए देखें पूरी रिपोर्ट...
देश भर में मौसम प्रणाली:
मॉनसून ट्रफ (दबाव की रेखा) इस समय बीकानेर, ग्वालियर, सतना, पेंड्रा रोड, पुरी से होकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। Kal Ka Mousam
उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है, जो लगभग 5.8 किमी ऊँचाई तक फैला हुआ है और ऊपर जाते-जाते दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है।
एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर सक्रिय है, जो 1.5 से 5.8 किमी ऊँचाई तक फैला हुआ है।
उत्तर ओडिशा तट और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। Kal Ka Mousam
2 सितम्बर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर बनने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम
उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी पंजाब और अंडमान-निकोबार में तेज से भारी बारिश हुई।
तेलंगाना, दक्षिण महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू डिवीजन में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर तेज बौछारें रिकॉर्ड की गई। Kal Ka Mousam
पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश तटीय इलाका, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर तटीय तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, दक्षिणी कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत और लद्दाख में हल्की बारिश दर्ज की गई।
वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में दिन और रात का तापमान 2–3 डिग्री तक गिर गया। Kal Ka Mousam
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और अंडमान-निकोबार में तेज से भारी बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, कोंकण-गोवा और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बौछारें गिर सकती हैं ।
इसके साथ ही कर्नाटक, केरल, दक्षिण तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। Kal Ka Mousam
लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी पंजाब, सौराष्ट्र-कच्छ, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, बिहार, सिक्किम और उत्तर बंगाल (हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्र) में हल्की बारिश संभव है।