Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

: कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत पर लोहाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

Laxman Singh Bisht

Sat, May 13, 2023
  कर्नाटक से आए चुनाव के नतीजों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत के बाद लोहाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट के बीर कालू सिंह मेहरा चौक पर आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाते हुए मिठाईयां बाटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने पीएम मोदी के जुमलो को नकार दिया कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए भाजपा द्वारा जो धर्म की गंदी राजनीति करी जा रही थी उसे जनता ने सबक सिखाया कर्नाटक की जनता ने डबल इंजन को नकार दिया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी पीएम मोदी के द्वारा जनता को कई प्रकार का लालच दिया जा रहा था पर जनता ने भाजपा की धर्म व झूठे वादों की राजनीति को नकारते हुए जुमलेबाज भाजपा को सबक सिखाया और कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता सौंप दी उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में भी जनता भाजपा को इसी तरह सबक सिखाएगी खुशी जताने में पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट,डॉ महेश ढेक,कांग्रेस नगर अध्यक्ष नवीन जोशी, बल्लू मेहरा, भुवन चौबे, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, लोकेश पांडे, बृजेश मेहरा,गोपाल कनौजिया, चांद बोहरा, भवान राम आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें