Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

: लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने वर्तमान कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को बताया कमजोर विधायक विधानसभा में विकास कार्य को ठप करने का लगाया गंभीर आरोप

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 25, 2023
  लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने लोहाघाट विधानसभा के वर्तमान कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को कमजोर विधायक बताते हुए विधानसभा के विकास कार्यों को ठप करने का गंभीर आरोप लगाया है फर्त्याल ने कहा विपक्ष में रहते हुए विधायक और भी ज्यादा ताकतवर रहता है उसे खुलकर बोलने की आजादी होती है फर्त्याल  ने कहा वे भी विपक्ष के विधायक रह चुके हैं उस दौरान उन्होंने लोहाघाट विधानसभा में कई विकास कार्य करवाए हैं तथा तत्कालीन कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीति के चलते जेल तक उन्हें जाना पड़ा था उन्होंने कहा आज विधानसभा में वर्तमान विधायक अधिकारी की निष्क्रियता के चलते विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं जिस कारण जनता परेशान है फर्त्याल ने कहा जिन कार्यों को वह स्वीकृत करा कर लाए थे उनमें भी कार्य नहीं हो रहे हैं वर्तमान विधायक के द्वारा जनता को सिर्फ झूठी घोषणाओं के द्वारा बरगलाया जा रहा है विधायक को क्षेत्र के विकास के लिए लड़ना आना चाहिए लेकिन वर्तमान विधायक कमजोर है ना ही उन्हें किसी प्रकार की जानकारी है जिस कारण विधानसभा में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है विधायक को संघर्ष करना आना चाहिए सत्ता या विपक्ष कुछ नहीं होता है फर्त्याल ने कहा सरकार लोहाघाट विधानसभा के लिए कोई भेदभाव नहीं कर रही है विधायक को अपनी जनता के लिए संघर्ष करना आना चाहिए तभी विकास कार्य हो पाते हैं झूठी घोषणाएं व झूठे वादे करने से कुछ नहीं होता है

जरूरी खबरें