: लोहाघाट:नहीं चल पाया रक्षा मंत्री का जादू भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस ने रैली को बताया फ्लॉप शो

नहीं चल पाया रक्षा मंत्री का जादू भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस ने रैली को बताया फ्लॉप शो
शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में लोहाघाट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पर भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह का जादू लोहाघाट में चलता नजर नहीं आया उनकी जनसभा में काफी कम भीड़ नजर आई मंच में राजनाथ सिंह को सुनने के लिए काफी कम संख्या में भीड़ देखकर भाजपा पदाधिकारियो के हाथ पाव फूल गए जबकि भाजपा का दावा था रैली ऐतिहासिक होगी लेकिन मंच में अधिकांश सीट खाली नजर आई वही मंच खाली देख रक्षा मंत्री भी उखड़े उखड़े नजर आए और अपने भाषण को जल्द समाप्त कर काशीपुर की ओर उढ़ चले कुल मिलाकर भीड़ के हिसाब से राजनाथ सिंह का जादू लोहाघाट में नहीं चल पाया
वही कांग्रेस ने राजनाथ सिंह की रैली को फ्लाप शो बताते हुए कहा जितनी भीड़ आज राजनाथ सिंह की रैली में हुई थी उससे ज्यादा भीड़ तो नगर की रामलीला और होली महोत्सव में होती है कांग्रेस नेता भगीरथ भट्ट, होसियार बोहरा, नवीन जोशी ने कहा राजनाथ सिंह की रैली पूरी तरह फ्लाप रही जनता ने उन्हें नकार दिया है उन्होंने कहा जो भाजपा सरकार ने अग्नि वीर योजना सेना में लागू करी उसका आक्रोश आज देखने को मिला जनता रक्षा मंत्री को सुनने तक नहीं आई इस बार जनता जुमलो में आने वाली नहीं है
[caption id="attachment_17001" align="alignnone" width="300"]
और कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज कर रही है राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता की रैली में कम भीड़ का होना कही न -कही भाजपा की आपसी खींचतानी व भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता नजर आ रहा है वही लोहाघाट नगर में रक्षा मंत्री की रैली में कम भीड़ होने पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है जबकि इसी मंच में सीएम धामी की रैली ऐतिहासिक रही थी [/caption]




