Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: लोहाघाट:नहीं चल पाया रक्षा मंत्री का जादू भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस ने रैली को बताया फ्लॉप शो 

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 12, 2024
नहीं चल पाया रक्षा मंत्री का जादू भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस ने रैली को बताया फ्लॉप शो शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में लोहाघाट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पर भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह का जादू लोहाघाट में चलता नजर नहीं आया उनकी जनसभा में काफी कम भीड़ नजर आई मंच में राजनाथ सिंह को सुनने के लिए काफी कम संख्या में भीड़ देखकर भाजपा पदाधिकारियो के हाथ पाव फूल गए जबकि भाजपा का दावा था रैली ऐतिहासिक होगी लेकिन मंच में अधिकांश सीट खाली नजर आई वही मंच खाली देख रक्षा मंत्री भी उखड़े उखड़े नजर आए और अपने भाषण को जल्द समाप्त कर काशीपुर की ओर उढ़ चले कुल मिलाकर भीड़ के हिसाब से राजनाथ सिंह का जादू लोहाघाट में नहीं चल पाया वही कांग्रेस ने राजनाथ सिंह की रैली को फ्लाप शो बताते हुए कहा जितनी भीड़ आज राजनाथ सिंह की रैली में हुई थी उससे ज्यादा भीड़ तो नगर की रामलीला और होली महोत्सव में होती है कांग्रेस नेता भगीरथ भट्ट, होसियार बोहरा, नवीन जोशी ने कहा राजनाथ सिंह की रैली पूरी तरह फ्लाप रही जनता ने उन्हें नकार दिया है उन्होंने कहा जो भाजपा सरकार ने अग्नि वीर योजना सेना में लागू करी उसका आक्रोश आज देखने को मिला जनता रक्षा मंत्री को सुनने तक नहीं आई इस बार जनता जुमलो में आने वाली नहीं है [caption id="attachment_17001" align="alignnone" width="300"] और कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज कर रही है राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता की रैली में कम भीड़ का होना कही न -कही भाजपा की आपसी खींचतानी व भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता नजर आ रहा है वही लोहाघाट नगर में रक्षा मंत्री की रैली में कम भीड़ होने पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है जबकि इसी मंच में सीएम धामी की रैली ऐतिहासिक रही थी [/caption]

जरूरी खबरें