: मंगलोर:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के दौरान सब्जी बेचते व टिक्की तलते आए नजर
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के दौरान सब्जी बेचते व टिक्की तलते आए नजर
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलते रविवार को मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने क्षेत्र वासियों से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रावत पुर रंग में नजर आए इस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ीयो को बेचा
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से लोगों ने जमकर सब्जी की खरीदारी की तथा उनकी बनाई चाट खाई पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे इसी लिए वह आज इन लोगो की मदद करने मे लगे उन्होंने मंगलौर विधानसभा से काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे उन्होंने कहा कि इस बार जनता के सहयोग से
काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जीतने जा रहे है उन्होंने मंगलौर की जनता से अधिक से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की





