Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: चंपावत :गीता धामी के चंपावत दौरे को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने भी उठाए सवाल

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 21, 2023
गीता धामी के चंपावत दौरे को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने भी उठाए सवाल बीते दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने सीएम की विधानसभा चंपावत का दौरा किया था इस दौरे को लेकर चंपावत जिले की राजनीति गर्मा गई है दौरे के दौरान श्रीमती धामी के द्वारा सरकारी तंत्र का खुलेआम उपयोग करने, सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने तथा सरकारी चेकों का वितरण करने का आरोप लगाते हुए आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कई गंभीर सवाल उठाते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे पर सवाल उठा रही है चंपावत की महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला मेहरा ने भी अब श्रीमती धामी पर आरोप लगाते हुए कहा श्रीमती धामी किसी भी पद पर नहीं है इसके बावजूद उनके द्वारा सरकारी योजनाओं का उद्घाटन, सरकारी चेको का वितरण व सरकारी तंत्र का उपयोग किया गया जो की उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है तथा प्रोटोकॉल का सरेआम उल्लंघन व सत्ता का दुरुपयोग है विमला महरा ने कहा श्रीमती धामी सत्ता की हनक में सरकारी तंत्र का प्रयोग कर एक टूरिस्ट की तरह आई ना ही उनके दौरे से जनता का कुछ फायदा नही हुआ उन्होंने सीएम की पत्नी होने की ताकत का एहसास जनता व प्रशासन को करवाया श्रीमती महरा ने कहा भाजपा सत्ता में है वे चाहे तो रात को दिन और दिन को रात कह सकते हैं गीता धामी के द्वारा सरकारी योजनाओ का उद्घाटन और सरकारी तंत्र का उपयोग करना तो मामूली बात है भाजपा अक्सर सत्ता के नशे में ऐसे कारनामे करती रहती है

जरूरी खबरें