: लोहाघाट:वाल्मीकि समाज के सरपंच हरचरण करेंगे लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी

वाल्मीकि समाज के सरपंच हरचरण करेंगे लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी
[caption id="attachment_20027" align="alignnone" width="300"]
उत्तराखंड वाल्मीकि समाज के सरपंच व वर्तमान में लोहाघाट नगर पालिका में तैनात हरचरण सिंह आगामी नगर पालिका चुनाव में लोहाघाट नगर पालिका से अध्यक्ष पद की दावेदारी करेंगे मंगलवार को हरचरण सिंह ने बताया 2024 निकाय चुनाव में अगर पालिका लोहाघाट में अनुसूचित जाति की सीट आती है तो वह नगरपालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी करेंगे हरचरण सिंह ने बताया उन्हें पालिका में कार्य करते हुए लगभग 40 साल हो चुके हैं और उन्हें पूरी जानकारी है नगर के विकास के लिए क्या-क्या कार्य करने हैं उन्होंने कहा पूर्व में पालिका में कुछ ऐसे कार्य हुए हैं जिन्हें नहीं होना चाहिए था जिस कारण जनता को काफी दिक्कतें हो रही है उन्होंने कहा अगर वह जनता के सहयोग से नगरपालिका अध्यक्ष बनते हैं तो वह नगर की तस्वीर बदलकर रख देंगे उन्हें इस कार्य में उनके 40 वर्ष का अनुभव काम आएगा उन्होंने नगर की जनता से हाथ जोड़कर सहयोग देने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा लोहाघाट नगर की प्रमुख समस्या पेयजल ,नजूल भूमि को फ्री होल्ड करना तथा लोहावती नदी को स्वच्छ करने की लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ेंगे अगर जरूरत पड़ी तो माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे वही पालिका में तैनात पर्यावरण मित्रों को सुविधाएं दिलाई जाएंगे ताकि नगर की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर हो सके पालिका के लिए नई-नई आधुनिक मशीने खरीदी जाएंगी वही लोगों ने कहा अगर एससी सीट आती हैं तो हरचरण सिंह नगर पालिका अध्यक्ष पद के सशक्त उम्मीदवार होंगे वही अपने सरपंच के इस फैसले पर वाल्मीकि समाज काफी जोश में है[/caption]
