Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

: चंपावत भाजयूमो की युवा चौपाल

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 19, 2024
चंपावत भाजयूमो की युवा चौपाल आज भाजपा जिला कार्यालय चम्पावत में भाजयुमो की युवा चौपाल की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह गांव-गांव जाकर चौपाल का आयोजन कर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं चर्चा करें। जिससे कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका लाभ मिल सके। भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने जिला कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने युवा चौपाल के बारे में जानकारी देते हुए जिला व मंडल पदाधिकारियों से कहा कि वह गांव-गांव जाकर युवा चौपाल का आयोजन करें। भाजयुमो पदाधिकारियों से कहा कि वह विस्तारक के रूप में नगरीय व ग्रामीण परिवेश में होने वाले इस कार्यक्रम में युवा व लोगों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा करते हुए 2014 से पूर्व और उसके बाद के विकसित भारत की जानकारी ग्रामीणों को दें। भाजपा सरकार की बेहतर नीति, साफ नीयत और सुदृढ़ नेतृत्व के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए भाजपा से जोड़ेने को कहा। कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री विकास गिरी ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, जतिन देउपा, बालम बोहरा, अजय नरियाल, भुवन बिष्ट, विनोद बगौली, योगेश तिवारी, बलराज पाटनी, जिला उपाध्यक्ष कुमुद जोशी, प्रदीप रावत, जिला मंत्री दीवान सिंह, नीरज बोहरा, विवेक जोशी, जिला मीडिया प्रभारी अखिल प्रजापति सहित मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें