: चम्पावत:धोन स्वाला के बीच हुई टिप्पर दुर्घटना में लोहाघाट निवासी घायल चालक की मौत धोन स्वाला के बीच खाई में गिरा था टिप्पर
सोमवार देर रात चंपावत टनकपुर एनएच में धोन स्वाला के बीच टिप्पर संख्या uk03 9777 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें लोहाघाट के आरा मशीन (चांदमारी )निवासी चालक संजय खर्कवाल(45) गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे रेस्क्यू टीम के द्वारा गहरी खाई से निकलकर गंभीर स्थिति में चंपावत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मंगलवार को पुलिस के द्वारा मृतक चालक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करी जा रही है वहीं चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है