
: टनकपुर:किरोड़ा नाले के उफान में बही बाइक बाल बाल बचे बाइक सवार
Tue, Aug 20, 2024
किरोड़ा नाले के उफान में बही बाइक बाल बाल बचे बाइक सवार
सोमवार रात टनकपुर मे किरोडा नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर एक बाइक बह गई बाइक सवारों ने बाइक छोड़ किसी तरह अपनी जान बचाई । पर बाइक नाले में बह गई । टनकपुर के गैडाखाली निवासी दीपक कुमार व महेश कुमार निवासी टनकपुर से रात अपने घर जा रहे थे इसी दौरान गैडाखाली के पास किरोडा नाले को पार करने के दौरान बाइक पानी के उफान की चपेट में आ गई में जिस कारण दोनों बाइक सवार नाले में बह गए किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई पर बाइक नाले में बह गई घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे ओर घने अंधेरे और किरोड़ा के उफान के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह बाइक को ढूंढ कर बाहर निकाला कुल मिलाकर बाइक सवारों की जान बच गई मालूम हो कुछ दिन पहले एक जीप किरोड़ा नॉले के उफान में आकर बह गई थी जिसमें दो किशोरियों की मौत हो गई थी तथा एक बच्चा अभी तक लापता है

: लोहाघाट:गुड़गांव में हुई सड़क दुर्घटना में तल्ला बापरू के युवक की दर्दनाक मौत
Fri, Aug 16, 2024
गुड़गांव में हुई सड़क दुर्घटना में तल्ला बापरू के युवक की दर्दनाक मौत
लोहाघाट के तल्ला बापरू निवासी विनोद बिष्ट (35) पुत्र लक्ष्मण सिंह की 15 अगस्त की रात गुड़गांव के बिलासपुर चौराहे में बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई विनोद की मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया विनोद गुड़गांव में कार्य करते थे वर्तमान में विनोद का परिवार लोहाघाट के बजरंगबली वार्ड में निवास करता है विनोद के पिता दुकान चलाते हैं तथा पत्नी अंजू बिष्ट लोहाघाट के एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका है विनोद की मौत से उनके माता-पिता व पत्नी बेसुध पड़े हैं तथा उनके गांव तल्ला बापरू व लोहाघाट में शोक छा गया है विनोद अपने मिलनसार ब्यवहार के चलते काफी लोकप्रिय थे उनका लगभग 2 साल का एक बेटा है विनोद की असमय मौत पर लोहाघाट के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,राजकिशोर शाह , निस्सु खान ,बसंत जोशी , किरन शाह ,गणेश लाल साह ,ललित शाह ,राजा, दीपक सुतेरी, संजय चौबे , औंकार धौनी , उमेश विष्ट आदि ने दुख जताया है

: लोहाघाट:अक्कलधारे में दो स्कूटीयों की जोरदार टक्कर चार घायल
Thu, Aug 15, 2024
अक्कलधारे में दो स्कूटीयों की जोरदार टक्कर चार घायल
लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारे के पास 15 अगस्त की सुबह चम्पावत की ओर जा रही स्कूटी को पीछे से आ रही दूसरी स्कूटी ने टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार चार लोग एनएच में जा गिरे और घायल हो गए तभी मानवता का परिचय देते हुए एक कार चालक के द्वारा घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया तथा सूचना पर 112 कर्मी वह चीता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बालम कुमार ने अपनी स्कूटी से आगे जा रही पंकज पंत की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण यह दुर्घटना हुई एसएचओ ने बताया दुर्घटना में बालम कुमार, पंकज पंत , मोनू पंत और अंजलि घायल हों गए वही चारों घायलों का उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया गनीमत रही सामने से कोई तेज गति से वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा दुर्घटना बड़ी हो सकती थी