: चंपावत:स्वाला के डेंजर जोन में पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरा कैंटर चालक ने कूद कर बचाई जान
Tue, Sep 17, 2024
स्वाला के डेंजर जोन में पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरा कैंटर चालक ने कूद कर बचाई जान
मंगलवार देर शाम 7:00 बजे के लगभग टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच मे स्वाला के डेंजर जोन में सामान से लदा एक कैंटर पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जानकारी के मुताबिक चालक ने समय रहते कूद कर जान बचाई मंगलवार शाम को टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा कैंटर स्वाला के डेंजर जोन में सड़क में फंस गया और इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर आने शुरू हो गए समय रहते चालक ने कूद कर जान बचा ली[video width="480" height="864" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2024/09/VID-20240917-WA0143.mp4"][/video] वही पत्थर की चपेट में आने से कैंटर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों के द्वारा बताया गया मशीने मलबे को हटा रही थी सभी वाहनों को रोका गया था वाहन चालक को पुलिस कर्मियों और लोगों के द्वारा रोका गया पर वाहन चालक के द्वारा जबरन वाहन को निकालने का प्रयास किया गया और वाहन मलबे में फस गया पोकलैंड के द्वारा वाहन को निकालने का प्रयास किया गया लोगों का कहना है इस स्थान में दुर्घटनाओ का बड़ा खतरा बना हुआ है उसके बावजूद भी वाहनों को देर सवेर निकाला जा रहा है जिस कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है
: बाजपुर:गणपति विसर्जन करने गए चार युवक बहे तीन लापता
Sat, Sep 14, 2024
गणपति विसर्जन करने गए चार युवक बहे तीन लापता
बाजपुर मे कोसी नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने गए चार युवक उफनती कोसी नदी में बह गए। जिसमे एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया गया तीन युवक नदी में बह गए। तीनो युवकों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।शनिवार को काशीपुर के गड्ढा कलोनी के श्रदालु भगवान श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन करने सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी में आए थे । इस दौरान चार युवक दक्ष(18) ,नागेश (21), विकास (19) और हिमांशु ( 15) नहाने लगे ओर नहाते - नहाते गहरे पानी में चले गए और नदी के तेज बहाव की चपेट मे आ गए। नदी में बहते युवकों को लोग बचाने के लिए नदी में पहुंचे और हिमांशु को सही सलामत नदी से बाहर निकाला गया लेकिन दक्ष, नागेश और विकास नदी के तेज बहाव में बह गए । तीनो की तलाश की जा रही है। अभी तक तीनो का कोई पता नहीं चल पाया है वही तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
: लोहाघाट:संतोला मे दुर्घटना में घायल युवक की मौत
Thu, Sep 12, 2024
संतोला में बाइक दुर्घटना में घायल युवक की मौत
बुधवार शाम 6:00 बजे के आसपास लोहाघाट से सिंगदा की ओर जा रही बाइक को संतोला के दीप होटल के पास सामने से आ रहे टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें सिंगदा निवासी भूपाल सिंह सामंत( 25 )पुत्र जोगा सिंह बुरी तरह घायल हो गया था दुर्घटना में भूपाल का पेर बुरी तरह कट गया था जिसे परिजन इलाज के लिए पिथौरागढ़ अस्पताल ले गए थे जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गुरुवार सुबह बरेली ले जाने के दोरान उसकी मौत हो गई हालाकी परिजन घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा युवक के सव को कब्जे मे लिया लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ चेतन रावत ने बताया लोहाघाट पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है अभी परिजनों के द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच की जा रही है वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है दुर्घटना में दूसरा युवक चंचल सिंह भी घायल हुआ था जिसका पिथौरागढ़ में उपचार चल रहा है वही टिप्पर चालक दुर्घटना के बाद मौके से टिप्पर सहित फरार हो गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है