: चंपावत:जिला पंचायत का कूड़ा वाहन दुर्घटना ग्रस्त तीन लोग गंभीर घायल
Mon, Jul 22, 2024
जिला पंचायत का कूड़ा वाहन दुर्घटना ग्रस्त तीन लोग गंभीर घायल
चंपावत जिले के नरियाल गांव में सोमवार को जिला पंचायत चंपावत का कूड़ा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन मे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कूड़ा वाहन ग्रामीण क्षेत्र से कूड़ा उठाने जा रहा था अचानक चालक वाहन से नियंत्रण को बैठा और अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन मे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें 108 के जरिए चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना मे चालक कमल सिंह (32) पुत्र सतवीर सिंह, प्रिंस (20) पुत्र अनिल व राजन (20) पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए चम्पावत कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालने के बाद 108 के माध्यम से चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों ही घायल खतरे से बाहर है।
: देहरादून:बस स्कूटी टक्कर में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत एक गंभीर रूप से घायल
Sat, Jul 20, 2024
बस स्कूटी टक्कर में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत एक गंभीर रूप से घायल
देहरादून में आज सुबह रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर भीषण हादसा। हो गया है बस में एक स्कूटी को टक्कर मार दी दुर्घटना मेंमहिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे दोनो पुलिस कर्मी।घायल महिला पुलिस कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है स्कूटी पर सवार थे दोनो पुलिस कर्मी।तमाम पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा।उत्तराखंड की राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बिधान सभा के नज़दीक रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी में दो पुलिसकर्मी सवार थे। दोनों अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।ये घटना थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल तक पहुंचाया।हादसे में एक मृतक महिला दरोगा का नाम कांता थापा बताया जा रहा है । वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती थी । बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ जारी है ।
: रुद्रप्रयाग: खाई में गिरी ऑल्टो दो लोगों की दर्दनाक मौत चार घायल
Thu, Jul 18, 2024
गहरी खाई में गिरी ऑल्टो दो लोगों की दर्दनाक मौत चार घायल
आज सुबह साढे छ बजे चोपडा डुगरी मोटरमार्ग पर एक अल्टो वाहन सख्या uk13A 4341 दुर्घनाग्रस्त हो गया है। जिसमें दो लोगो की मौके मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गये। सूचना पर डीडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू किया गया और घपला को अस्पताल पहुँचाया गया। घायल जितपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र-50 वर्ष, बुदि लाल पुत्र हीरु लाल उम्र-70 वर्ष, देवेश्वरी देवी पत्नी जितपाल उम्र- 45 वर्ष (गम्भीर घायल), पुजा पुत्री जितपाल उम्र -27 वर्ष को अस्पताल पहुँचाया गया। जबकि कलपेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र -58 वर्ष, आरती पुत्री जितपाल उम्र -24 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। सभी लोग ग्राम डुगरी के निवासी थे वह एक ही परिवार के थे।