: बाराकोट :पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
Fri, Jul 12, 2024
बाराकोट पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
शुक्रवार को बारकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया बाराकोट ब्लॉक के छीड़ाबास में एक युवक की पहाड़ी से फिसल कर गिरने से मौत हो गई उन्होंने बताया पुलिस ने सव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा है एसआई हरीश प्रसाद ने बताया घटना शुक्रवार देर शाम की है जहां छीड़ावास निवासी महेंद्र कुमार अपने जानवरों को लेकर जंगल जा रहा था इस दौरान फिसलन भरे रास्ते में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा एसआई हरीश प्रसाद ने बताया युवक की मौके पर ही मौत हो गई उन्होंने बताया सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया

: लोहाघाट:बाइक दुर्घटना में घायल हुए युवक का निधन
Fri, Jul 5, 2024
बाइक दुर्घटना में घायल हुए युवक का निधन
कुछ माह पूर्व लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारे के पास हुई बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक लवलेश ओली निवासी सुई का शुक्रवार को अपने निवास स्थान में निधन हो गया गांव के युवक के निधन से गांव में शोक की लहर छा गई है मालूम हो कुछ माह पूर्व लवलेश अपने एक साथी के साथ बाइक में चंपावत की ओर जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें लवलेश ओली की रीड की हड्डी व सर पर गंभीर चोटें आई थी

: दिनेशपुर:सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई कार दो युवकों की मौत
Thu, Jul 4, 2024
सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई कार दो युवकों की मौत
सड़क किनारे खड़़े वाहन से कार टकराने से दिनेशपुर के दो युवक की मौत । एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती है घायल मृतक का नाम 28 वर्षीय गोपाल मल्लिक पुत्र केशव मल्लिक वार्ड 5 दुर्गा मंदिर, दूसरा मृतक 26 वर्षीय सोनू सरकार पुत्र धरम चंद्र सरकार वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने। तो वही गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय दीपू ढाली पुत्र बाबु ढाली वार्ड 5 दिनेशपुर। हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में भर्ती है।बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर से कार से घर लौट रहे थे। मटकोटा मोड़ के पास कार पहले से खड़ी गाड़ी से जा टकराया जहां पर दोनों युवको की मौत हो गई। इस घटना से पूरे दिनेशपुर में शोक का माहौल छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।