: टनकपुर:किरोड़ा नाले के उफान में बही बाइक बाल बाल बचे बाइक सवार

किरोड़ा नाले के उफान में बही बाइक बाल बाल बचे बाइक सवार
सोमवार रात टनकपुर मे किरोडा नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर एक बाइक बह गई बाइक सवारों ने बाइक छोड़ किसी तरह अपनी जान बचाई । पर बाइक नाले में बह गई । टनकपुर के गैडाखाली निवासी दीपक कुमार व महेश कुमार निवासी टनकपुर से रात अपने घर जा रहे थे इसी दौरान गैडाखाली के पास किरोडा नाले को पार करने के दौरान बाइक पानी के उफान की चपेट में आ गई में जिस कारण दोनों बाइक सवार नाले में बह गए किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई पर बाइक नाले में बह गई घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे ओर घने अंधेरे और किरोड़ा के उफान के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह बाइक को ढूंढ कर बाहर निकाला कुल मिलाकर बाइक सवारों की जान बच गई मालूम हो कुछ दिन पहले एक जीप किरोड़ा नॉले के उफान में आकर बह गई थी जिसमें दो किशोरियों की मौत हो गई थी तथा एक बच्चा अभी तक लापता है
