: लोहाघाट:गुमोद में ब्रेक फेल होने से कैंटर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
Tue, Aug 6, 2024
गुमोद में ब्रेक फेल होने से कैंटर दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल
मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग मथुरा से पिथौरागढ़ को सामान ले जा रहे कैंटर के चंपावत पिथौरागढ़ एनएच में बाराकोट के गुमोद के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए जिस कारण ढलान में कैंटर अनियंत्रित हो गया लेकिन कैंटर चालक मथुरा निवासी सुधीर ने हिम्मत दिखाते हुए तेजी से सड़क में दौड़ रहे कैंटर को एनएच किनारे पड़े पत्थरों में टकरा दिया जैसे तैसे कैंटर पत्थरों से टकराकर रुक गया और गहरी खाई में जाने से बाल बाल बच गया दुर्घटना में कैंटर चालक सुधीर कुमार घायल हो गया है
वहीं गुमोद के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक बोहरा उर्फ सैंडी ने बताया अगर कैंटर पत्थरों से टकराकर नहीं रुकता तो लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो जाती वही दुर्घटना होती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कैंटर चालक को कैंटर से बाहर निकाला तथा उसका प्राथमिक उपचार किया
: लक्सर:तीन बाइकों की भिड़ंत में पांच की मौत
Mon, Aug 5, 2024
लक्सर:तीन बाइकों की भिड़ंत में पांच की मौत
उत्तराखण्ड के लकसर पुरकाजी स्टेट हाइवे पर दो बाइकों मे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान एक ओर बाइक भी उनकी चपेट में आ गई। हादसे में एक बाइक पर सवार नाबालिग़ सहित दो युवकों की मोके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार महिला पुरूष और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। चपेट में आई तीसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी चोट आई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि उपचार के दौरान 3 घायलों की और मौत हो गई सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक़ मुज्जफरनगर निवासी जीशान अपनी पत्नी शबनूर के साथ बाइक से लक्सर से मुज्जफरनगर जा रहा था। उसकी बाइक पर उसके रिश्तेदार की दो बेटियां अलीना और इसल भी बैठी थी। बच्चियों की आयु आठ और तीन वर्ष है। उनके साथ दूसरे वाहनों पर अन्य रिश्तेदार भी चल रहे थे। इस बीच जब वह लक्सर पुरकाजी हाईवे पर गंगनौली गांव के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर खानपुर क्षेत्र के मदारपुर निवासी युवक गुरजंट सिंह और उसका नाबालिग़ साथी गांव का ही अभिराज सवार थे दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बीच यहां गुजर रहा एक और बाइक सवार हीरा सिंह भी चपेट मे आ गया उसकी बाइक भी दोनों बाइकों की चपेट में आकर सड़क पर फिसल गई हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए हादसे की सूचना पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस, चेतक पुलिसकर्मी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने गुरजंट सिंह को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां रुड़की के अस्पताल में दूसरे नाबालिग़ युवक अभिराज की भी मौत हो गई। अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भी मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया। जहां जीशान, इसल और शबनूर की मोत हो गई है इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हुई
: लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान
Wed, Jul 24, 2024
लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही है एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान
बुधवार को चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर पांचवी वाहिनी एसएसबी के 19 जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस का लोहाघाट घाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई लेकिन वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क में पलट गई जवान किसी तरह बस से बाहर निकले दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई है सभी जवान सुरक्षित है सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस तथा लोहाघाट 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची टीम के द्वारा घायल जवानों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली 112 टीम व बाराकोट चौकी पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क में पलटे वाहन को सीधा खड़ा कर सड़क किनारे कर दिया गया
112 कर्मियों ने बताया सभी जवानों को मामूली चोटे आई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती 112 टीम में हेड कांस्टेबल ललित रावल, चालक राजेंद्र सिंह बोरा तथा बाराकोट चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व पीआरडी रमेश लाल मौजूद रहे शामिल रहे