: लोहाघाट:अक्कलधारे में दो स्कूटीयों की जोरदार टक्कर चार घायल

अक्कलधारे में दो स्कूटीयों की जोरदार टक्कर चार घायल
लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारे के पास 15 अगस्त की सुबह चम्पावत की ओर जा रही स्कूटी को पीछे से आ रही दूसरी स्कूटी ने टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार चार लोग एनएच में जा गिरे और घायल हो गए तभी मानवता का परिचय देते हुए एक कार चालक के द्वारा घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया तथा सूचना पर 112 कर्मी वह चीता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बालम कुमार ने अपनी स्कूटी से आगे जा रही पंकज पंत की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण यह दुर्घटना हुई एसएचओ ने बताया दुर्घटना में बालम कुमार, पंकज पंत , मोनू पंत और अंजलि घायल हों गए वही चारों घायलों का उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया गनीमत रही सामने से कोई तेज गति से वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा दुर्घटना बड़ी हो सकती थी
