Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

: लोहाघाट:संतोला मे दुर्घटना में घायल युवक की मौत 

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 12, 2024
संतोला में बाइक दुर्घटना में घायल युवक की मौत बुधवार शाम 6:00 बजे के आसपास लोहाघाट से सिंगदा की ओर जा रही बाइक को संतोला के दीप होटल के पास सामने से आ रहे टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें सिंगदा निवासी भूपाल सिंह सामंत( 25 )पुत्र जोगा सिंह बुरी तरह घायल हो गया था दुर्घटना में भूपाल का पेर बुरी तरह कट गया था जिसे परिजन इलाज के लिए पिथौरागढ़ अस्पताल ले गए थे जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गुरुवार सुबह बरेली ले जाने के दोरान उसकी मौत हो गई हालाकी  परिजन घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा युवक के सव को कब्जे मे लिया लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ चेतन रावत ने बताया लोहाघाट पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है अभी परिजनों के द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच की जा रही है वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है दुर्घटना में दूसरा युवक चंचल सिंह भी घायल हुआ था जिसका पिथौरागढ़ में उपचार चल रहा है वही टिप्पर चालक दुर्घटना के बाद मौके से टिप्पर सहित फरार हो गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

जरूरी खबरें