: चंपावत:स्वाला के डेंजर जोन में पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरा कैंटर चालक ने कूद कर बचाई जान
स्वाला के डेंजर जोन में पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरा कैंटर चालक ने कूद कर बचाई जान
मंगलवार देर शाम 7:00 बजे के लगभग टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच मे स्वाला के डेंजर जोन में सामान से लदा एक कैंटर पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जानकारी के मुताबिक चालक ने समय रहते कूद कर जान बचाई मंगलवार शाम को टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा कैंटर स्वाला के डेंजर जोन में सड़क में फंस गया और इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर आने शुरू हो गए समय रहते चालक ने कूद कर जान बचा ली
[video width="480" height="864" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2024/09/VID-20240917-WA0143.mp4"][/video]
वही पत्थर की चपेट में आने से कैंटर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों के द्वारा बताया गया मशीने मलबे को हटा रही थी सभी वाहनों को रोका गया था वाहन चालक को पुलिस कर्मियों और लोगों के द्वारा रोका गया पर वाहन चालक के द्वारा जबरन वाहन को निकालने का प्रयास किया गया और वाहन मलबे में फस गया पोकलैंड के द्वारा वाहन को निकालने का प्रयास किया गया लोगों का कहना है इस स्थान में दुर्घटनाओ का बड़ा खतरा बना हुआ है उसके बावजूद भी वाहनों को देर सवेर निकाला जा रहा है जिस कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है
