Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

: लोहाघाट बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कमला मर्तोलिया के पति का कार दुर्घटना में निधन

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 30, 2024
बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कमला मर्तोलिया के पति का कार दुर्घटना में निधन मुनस्यारी से लोहाघाट को आ रही कार मंगलवार शाम 7:00 बजे के लगभग दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर नीचे बह रही गोरी नदी में जा गिरी दुर्घटना में लोहाघाट बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कमला मर्तोलिया के पति राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र सिंह मर्तोलिया की मौके पर ही मौत होगी मृतक वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के छोटे भाई है जानकारी के मुताबिक दीपावली पर्व को देखते हुए मर्तोलिया लोहाघाट अपने परिवार को लाने आ रहे थे इसी बीच यह दुखद हादसा हो गया जिसमें उनकी जान चली गई घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया पिथौरागढ़ से बरम के लिए रवाना हो गए थे मुनस्यारी से भी तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे घटना की सूचना मिलने पर जोलजीवी कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार ,अस्कोट एसडीआरएफ और बरम से राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची उनके सव को बरामद कर लिया गया वाहन में कोई और भी सवार था या नहीं इसका पता नहीं लग पाया वही पति के निधन की खबर सुनकर कमला मर्तोलिया बदहवास हो गई सहकर्मियों के द्वारा किसी तरह उन्हें मुनस्यारी पहुंचाया गया वही बाल विकास विभाग चंपावत के सभी अधिकारियों,कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकतियों के द्वारा इस दुखद घटना पर दुख जताया गया है

जरूरी खबरें