: प्रदेश में कामकाजी महिलाओं व छात्राओं के लिए बनाए जाएंगे 13 निर्भया हॉस्टल: सीएम पुष्कर सिंह धामी
Thu, Jul 27, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, के अनुरोध पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु कुल 13 निर्भया हॉस्टल की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रावासों के निर्माण से राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यशील महिलाओं एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को आवासीय सुविधायें उपलब्ध होंगी। 50 बेड के ये निर्भया हॉस्टल प्रदेश में भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथोरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, एवं रूद्रप्रयाग में बनाये जायेंगे। इसके लिये लगभग 48 करोड की धनराशि की भी मंजूरी प्रदान की गई है।
: चंपावत:खरही के किशोर ने किया यू जी सी - नेट क्वालिफाई
Thu, Jul 27, 2023
चंपावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरही कोट निवासी किशोर राम ने वर्ष 2023 की यू जी सी - नेट उत्तीर्ण कर ली है।
किशोर राम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है इनके पिता श्याम राम मेहनत- मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन व बच्चों की पढ़ाई करवाते हैं। किशोर राम की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई और इण्टर मिडिऐड तक की पढ़ाई राजकीय इण्टर कॉलेज भिंगराड़ा से पूरी करने के बाद स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से हुई। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से Ph.d डाक्टर वन्दना चंद के अधीन कर रहे हैं।किशोर राम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शिक्षकों व अपने बड़े भाई शिक्षक सुरेश राम को दिया है। किशोर राम की इस उपलब्धि पर राजकीय इण्टर कालेज भिंगराड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य तारा दत्त भट्ट एवं राजकीय इण्टर कालेज भिंगराड़ा के समस्त गुरुजन एवं पूर्व शिक्षक सुरेश राम,पान सिंह मेहता सहित क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान सुनिता बोहरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत अशोक भट्ट, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, पीएलवी उमेश भट्ट , ग्राम प्रधान गीता भट्ट भिंगराड़ा सहित समस्त क्षेत्र एवं ग्रामवासियों ने खुशी जताई है।
: पी जी कॉलेज लोहाघाट की होनहार छात्रा नीलम ने पास करी जेआरएफ परीक्षा
Wed, Jul 26, 2023
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की भूगोल विभाग की होनहार छात्रा नीलम जोशी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण करी, नीलम जोशी ने वर्ष 2019में महाविद्यालय लोहाघाट से एम.ए.प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। नीलम जोशी इससे पूर्व तीन बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है वर्ष 2022में उन्होंने दो बार इस परीक्षा को पास किया है उन्होंने अपने माता-पिता, अपने बड़े भाई,मित्रों और भूगोल विभाग को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। नीलम जोशी को विभाग प्रभारी डॉ लता कैड़ा, डॉ सुमन पान्डेय्,शोध छात्र,श्री नवीन राय और सचिन पान्डेय् ,श्री रमेश चंद्र जोशी,श्री रमेश चंद्र भट्ट व पूरे भूगोल विभाग के छात्र, छात्राओं व प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने शुभकामनाएं दी हैं । सभी ने नीलम जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं, मालूम हो पूर्व मे भी भूगोल विभाग के छात्र, छात्राओं ने तीन गोल्ड मेडल,नैट ,जेआरएफ,की परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय लोहाघाट का नाम रोशन किया है