Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

: लोहाघाट:मोड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान के गोदाम से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ सरकारी योजनाओं का सामान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व डीएम से करी जांच की मांग 

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 15, 2023
मोड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान के गोदाम से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ सरकारी योजनाओं का सामान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व डीएम से करी जांच की मांग लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती मोड़ा गांव के युवाओं ने पुलिस की मौजूदगी में मोड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान खीम नाथ के खीड़ी स्थित गोदाम में छापा मारा जहां से बड़ी संख्या में उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग वह कृषि विभाग के द्वारा ग्रामीण व समूह को बांटने के लिए दिए जाने वाला सामान बड़ी संख्या में बरामद किया है जिसे युवाओं ने अपने कब्जे में ले लिया गांव की युवा रोशन कुमार ,कमल सिंह ,दिलीप सिंह ,गोपाल सिंह ने बताया वर्तमान ग्राम प्रधान के ससुर अमर सिंह व पूर्व प्रधान की आपसी मिली भगत से ग्रामीणों को विभागों की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले कृषि यंत्रों को इन दोनों के द्वारा ग्रामीणों को न बाटकर इधर-उधर बेच दिया गया तथा बड़ी संख्या में सामान को बेचने के लिए गोदाम में छुपा कर रखा गया था युवाओं ने बताया छापेमारी में तीन चक्की, दो मोटर, पाइप के बंडल, ड्रम, वायर क्रेट्स ,स्प्रे मशीन सहित कई कृषि उपकरण बरामद किए गए तथा एक धान की चक्की पुल्ला से किसी व्यक्ति के घर से बरामद करी उसे व्यक्ति के द्वारा यह चक्की प्रधान ससुर के द्वारा यहां रखने तथा कई सामान को ठिकाने लगाने की बात कही गई युवाओं ने कहा इन दोनों के द्वारा कई ट्रैक्टर व आटा व धान चक्की सहित कृषि यंत्र बैच दिए गए हैं वहीं प्रधान ससुर वह पूर्व प्रधान एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं युवाओं ने कहा पिछले कई वर्षों से गांव में इन दोनों के द्वारा प्रधान व ग्रामीण के फर्जी दस्तखत कर कई सरकारी योजनाओं से मिले सामान को ठिकाने लगाया जा रहा है अब पोल खुलने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है इन लोगों के द्वारा गांव के रास्ते व अन्य निर्माण कार्य को भी कई बार नपवा कर सरकारी धन का गबन किया गया है जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिली भगत भी शामिल नजर आ रही है ग्रामीणों का कहना है इन दोनों के द्वारा लाखों रुपए के समान की हेरा फेरी गई है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीएम चंपावत से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा घोटाले में शामिल अधिकारियों पर भी जांच बैठाने की मांग करी है ग्रामीणों ने कहा बॉर्डर विकास योजना के तहत गांव के बेरोजगारों के लिए मिली चक्की को भी इन्होंने दूसरे ग्राम सभा में लगा दिया है वहीं प्रधान ससुर अमर सिंह व पूर्व प्रधान खीम नाथ अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं अब देखना है प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ग्रामीण डीएम को मामले की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं कुल मिलाकर यह भ्रष्टाचार का खेल काफी लंबे समय से चल रहा था जो गांव के जागरूक युवाओं की जागरूकता के कारण उजागर हो रहा है अब मामला क्या है तथा कितने का घोटाला हुआ है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा तथा प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है यह भी देखना है वहीं लोगों का कहना है अगर प्रशासन ढंग से छानबीन करें तो ऐसे घोटाले कई गांवो में देखने को मिल सकते हैं

जरूरी खबरें