: लोहाघाट:मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी स्मैक के साथ गिरफ्तार
मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी स्मैक के साथ गिरफ्तार
लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध मानेश्वर महादेव मंदिर के बाबा रमन पुरी को पुलिस ने स्मैक के साथ रंगे हाथों गिफ्तार किया है एसपी चंपावत अजय गणपति का नसे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान बलाई मार्ग से दो अलग-अलग वाहनों में आते हुए दो लोगों की चेकिंग की एसएचओ ने बताया चेकिंग के दौरान अजय मेहरा निवासी प्रेम नगर के पास से 4.54 ग्राम तथा मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई एसएचओ ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया उक्त स्मैक को वह कोली ढेक निवासी रवि ढेक के माध्यम से पारस ढेक से खरीद कर लोहाघाट क्षेत्र में बेचने व खुद के इस्तेमाल के लिए खरीद कर लाए थे पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, एसआई पूरन सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल संजय जोशी ,रवि कुमार आदि शामिल रहे वही बाबा के इस तरह स्मैक तस्करी में शामिल होने पर लोगों में काफी आश्चर्य है
