: बनबसा:13.97 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर तस्कर सूरज कश्यप गिरफ्तार

13.97 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर तस्कर सूरज कश्यप गिरफ्तार
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश्वर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है एसपी के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान 14 जनवरी को बनबसा पुलिस के द्वारा बनबसा NHPC के आम के बगीचे बनबसा से स्मैक तस्कर सूरज कश्यप पुत्र स्व0 राम अवतार कश्यप निवासी वॉर्ड नंबर 7 अग्रसेन धर्मशाला के पीछे बनबसा जिला चम्पावत के कब्जे से 13.97 ग्राम अवैध समैक बरामद हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण,उ0नि0 दिलबर सिह भण्डारी ,हे0का0 05 सीपी धीरेन्द्र सिह बिष्ट,का॰ जगदीश कन्याल शामिल रहे
