: चंपावत:एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई देवीधुरा से ढाई किलो चरस के साथ नैनिताल के चरस तस्कर को दबोचा
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई देवीधुरा से ढाई किलो चरस के साथ नैनिताल के चरस तस्कर को दबोचा
एसटीएफ कुमाऊं के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चंपावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र के देवीधुरा में डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से चरस तस्कर राजेंद्र सिंह बोहरा उर्फ राजू S /O किशन सिंह निवासी सुरंग (नैनीताल) को 2.479 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा एसटीएफ ने यह कार्रवाई एसआई विपिन जोशी के नेतृत्व में करी वही पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ ने इस कार्रवाई को शनिवार देर शाम को अंजाम दिया है एसओ पाटी गोस्वामी ने बताया
अभियुक्त राजेंद्र बोरा के खिलाफ पाटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है मामले की विवेचना एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के द्वारा करी जा रही है एसटीएफ टीम में एएसआई जगबीर शरण, कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र शामिल रहे

