Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: बिकाशनगर:युवती को तमंचा दिखाने वाले सिरफिरे आशिक की धुनाई   

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 18, 2024
युवती को तमंचा दिखाने वाले सिरफिरे आशिक की धुनाई कालसी तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो विक्रम में बैठकर विकासनगर की ओर आ रही थी। जीवनगढ़ चौक पर युवती के बिक्रम से उतरने के बाद पैदल जाते समय एक सिरफिरे युवक सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना तहसील कालसी द्वारा तमंचा दिखाकर युवती को डरा धमकाकर उससे दोस्ती करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। किसी तरह युवती ने इसकी सूचना अपने परिचितों को दी जो कुछ ही देर में जीवनगढ़ चौक पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से सिरफिरे युवक को वहीं दबोच लिया जिसके पास एक अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस दौरान लोगों ने सिरफिरे युवक की जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। युवती द्वारा उक्त घटना को लेकर थाना विकासनगर में तहरीर दी गई है जिसके आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध विकासनगर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की समुचित धाराओं मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। विवेचना उप निरीक्षक संदीप पवांर द्वारा की जा रही है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जरूरी खबरें