: विकासनगर: बुजुर्ग से दिनदहाड़े 5लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
विकासनगर में एक बुजुर्ग से पांच लाख की लूट को अंजाम देकर दो लुटेरे फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
दिनदहाड़े लूट की ये घटना विकासनगर के हरबर्टपुर पंजाब नेशनल बैंक के बाहर हुई हैँ। जहाँ ये बुजुर्ग व्यक्ति जैसे ही थैले में 5 लाख रूपये लेकर बैंक से बाहर निकला वैसे ही लूट की फिराक में बैठे यह दो शख्स बुजुर्ग से पैसो से भरा थैला छीन कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। बुजुर्ग व्यक्ति मोटरसाइकिल के पीछे रोता बिलखता भागता रहा, लेकिन लुटेरे तेजी से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विकास नगर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की, तो घटना स्थल के पास दुकान में लगे इस सीसीटीवी फुटेज से पूरी घटना खुलकर पुलिस के सामने आ गई।सीसीटीवी कैमरे मेँ आप भी देखिए कि कैसे जब यह बुजुर्ग थैला लेकर बैंक से बाहर निकला तो इसकी फिराक में बैठे ये दोनों बाइक सवार लुटेरे बुजुर्ग से थैला छीन कर फरार होने लगे और बुजुर्ग इनके पीछे अपनी रकम को बचाने के लिए रोता बिलखता दौड़ता रहा। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार इन दोनों लुटेरों की पहचान कर उन्हें तलाशने में जुटी हैँ।

