Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: चंपावत: नाबालिग बालिका से छेड़खानी तथा मारपीट करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 9, 2024
चंपावत नाबालिग बालिका से छेड़खानी तथा मारपीट करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे चंपावत क्षेत्र के सैन्दर्क, चंपावत निवासी एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही रहने वाले नवीन सिंह द्वारा छेड़खानी तथा मारपीट की गयी इस संबंध में कोतवाली चंपावत में धारा 74/115 BNS तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया मामले में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान चलाया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस से बचने हेतु लगातार अपने ठिकानो को बदला जा रहा था तथा अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित परिवार तथा गांव के लोगों को धमकाया जा रहा था घटना का पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त नवीन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सिफ्टी, सिमाड, पोस्ट सैंडर्क, थाना चंपावत उम्र 47 वर्ष को सुखीढांग क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चंपावत , उ0नि0 ललित पांडेय,म0उ0नि0 राधिका भंडारी,ASI नरेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली चंपावत एस0ओ0जी0टीम 01-Si मनीष खत्री 02- हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल 03-कांस्टेबल उमेश राज 04-कांस्टेबल विनोद जोशी आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें