: चंपावत:नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता कमल रावत गिरफ्तार
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता कमल रावत गिरफ्तार
पिछले दो दिनों से चंपावत जिले सहित पूरे प्रदेश में चर्चित नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी भाजपा नेता कमल रावत को आखिर पुलिस ने चंपावत से गिरफ्तार कर लिया है एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के दबाव के चलते आरोपी कमल रावत ने चंपावत कोतवाली में आत्म समर्पण कर दिया है जिसे पुलिस कोर्ट में पेश कर रही है मालूम हो कमल रावत की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने रविवार को चंपावत सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार का पुतला फुका तथा गिरफ्तारी की मांग करी वही रावत की गिरफ्तारी होने से भाजपा सरकार व पुलिस ने भी राहत की सांस ली मालूम हो पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपी कमल रावत पर पॉक्सो सहित दुष्कर्म की कई गंभीर धाराएं लगाई है









