Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में वापस करायी 80 हजार रुपये की धनराशि 

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 27, 2024
चंपावत पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में वापस करायी 80 हजार रुपये की धनराशि एसपी चंपावत अजय गणपति का साइबर ठगो के खिलाफ अभियान जारी है एसपी अजय के द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियो की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। एसपी के निर्देश पर चम्पावत क्षेत्र के एक व्यक्ति से अज्ञात साईबर ठग द्वारा 80 हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी की गयी थी। जिसकी सूचना पीड़ित के द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी । साईबर सैल द्वारा सूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 80 हजार की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए हैं । वही पीड़ित के द्वारा अपनी धनराशि वापस मिलने पर एसपी चंपावत व चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा समस्त लोगों से साइबर ठगो के झांसे व लालच में ना आने की अपील की है पुलिस टीम में 01-उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत 02- अ0उ0नि0 राम सिंह राणा, कोतवाली चंपावत03- हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत04-कानि0 अजय शाही, साईबर सैल चम्पावत05.कानि0 उपेन्द्र राठी, कोतवाली चम्पावत06-म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत शामिल रहे

जरूरी खबरें